अनंत चतुर्दशी पूजन विधि - (Anant Chaturdashi Worship Method) Page 5/10

अर्घ्य दें

जल पात्र से जल लेकर भगवान का अभिषेक करें
अनन्तानन्त देवेश अनन्तफल्दायक ।
अनन्तानन्तरूपोऽसि गृहाणार्घ्यं नमोऽस्तु ते॥

आचमन (जल) दें –

जल पात्र से जल लेकर हाथ धुलने के लिये जल समर्पित करें
गंगोदकं समानीतं सुवर्णकलशे स्थितम्।
आचम्यतां हृषीकेश प्रसीद पुरुषोत्तम ॥

स्नान करावे –

जल पात्र से जल लेकर स्नान के लिये जल समर्पित करें –
अनन्तगुणरूपाय विश्वरूपधराय च ।
नमो महात्मदेवाय अनन्ताय नमो नम:॥


स्नान विधि –

दुग्ध ,दधि, घृत , मधु,शर्करा से बारी बारी से भगवान को पञ्चामृत स्नान करायें और अंत में शुद्ध जल से स्नान करायें ।

anant chaturdshi pujan vidhi

वस्त्रम्

भगवान को मंत्र के साथ वस्त्र समर्पित करें :-

anant chaturdshi pujan vidhi

उपवस्त्रम् :-

भगवान को मंत्र के साथ उपवस्त्र/मौली समर्पित करें –

anant chaturdshi pujan vidhi

यज्ञोपवीत

भगवान को मंत्र के साथ यज्ञोपवीत समर्पित करें –

anant chaturdshi pujan vidhi