एक बुढ़िया उसके सात बेटे और एक बेटी की प्रचलित कहानी

जब दुल्हन आई तो उसने दुल्हन के कान में कहा- अब तक तो मैने तेरे पति को बचा लिया, अब तू ही अपने पति को और साथ ही अपने मरे हुए जेठों को बचा सकती है।
फेरों के समय एक नाग आया, वो जैसे ही दूल्हे को डसने को हुआ , दुल्हन ने उसे एक लोटे में भर के उपर से प्लेट से बंद कर दिया। थोड़ी देर बाद नागिन लहर लहर करती आई।
दुल्हन से बोली- तू मेरा पति छोड़।
दुल्हन बोली- पहले तू मेरा पति छोड़।
नागिन ने कहा- ठीक है मैने तेरा पति छोड़ा।
दुल्हन- ऐसे नहीं, पहले तीन बार बोल।
नागिन ने 3 बार बोला, फिर बोली की अब मेरे पति को छोड़।
दुल्हन बोली- एक मेरे पति से क्या होगा, हँसने बोलने के लिए जेठ भी तो होना चाहिए, एक जेठ भी छोड़।
नागिन ने जेठ के भी प्राण दे दिए।
फिर दुल्हन ने कहा- एक जेठ से लड़ाई हो गयी तो एक और जेठ छोड़। वो विदेश चला गया तो तीसरा जेठ भी छोड़।