रविवार व्रत कथा-बुढ़िया माँ की कहानी
सूर्य भगवान ने अपनी भक्त की परेशानी का कारण जानकर उसके सब दुःख दूर करते हुए कहा- हे माता, हम तुमको एक ऐसी गाय देते हैं जो सभी इच्छाएं पूर्ण करती है। क्यूंकि तुम हमेशा रविवार को पूरा घर गाय के गोबर से लीपकर भोजन बनाकर मेरा भोग लगाकर ही स्वयं भोजन करती हो, इससे मैं बहुत प्रसन्न हूं। मेरा व्रत करने व कथा सुनने से निर्धन को धन और बांझ स्त्रियों को पुत्र की प्राप्ति होती है। स्वप्न में उस बुढ़िया को ऐसा वरदान देकर भगवान सूर्य अंतर्ध्यान हो गए।
प्रातःकाल सूर्योदय से पूर्व उस बुढ़िया की आंख खुली तो वह अपने घर के आंगन में सुन्दर गाय और बछड़े को देखकर हैरान हो गई।
Story of Sunday fastा-Story of old mother
The Sun God removed all her grief after knowing the cause of his devotee's troubles and said- O mother, we give you a cow that fulfills all desires. Because you always smear the whole house with cow dung on Sunday; then make food, offer me and after that you take food. So, I am very happy with this. The poor get wealth and the infertile women get a son by observing my fast and listening to the story. God Surya disappeared after giving such a boon to that old lady in the dream.
When she wakes up in the morning, she was surprised to see a cow and calf in her courtyard.