महादेव को प्रसन्न करने के उपाय
(1) अपनी किस्मत को बदलने के लिए शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय अपने दोनों हथेलियों से शिवलिंग को रगड़े।
(2) भगवान शिव के पंचाक्षरी मंत्र “ॐ नमः शिवाय” का पनियमित रूप से 108 बार जप करने और शिवलिंग पर कहमेली के पुष्प अर्पित करने से वाहन सुख की प्राप्ति होती है।
(3) अपनी किसी भी मनोकामना का पूर्ण करने के लिये किसी निर्जन, सुनसान शिव मंदिर में जाकर दिपक जलायें।
(6) दूश, पानी तथा काले तिल मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित करने से सभी प्रकार की बीमारियों का नाश होता है।
(7) विवाह तथा वैवाहिक परेशानियों को दूर करने के लिये जल में केसर मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ायें। इससे गृहस्थ जीवन में भी सुख शांति बनी रहती है।
(8) शिवलिंग पर जल तथा काले तिल को मिलाकर चढ़ाने से शनि ग्रह से जुड़ी कष्टों से राहत मिलती है।
(9) दीर्घायु होने के लिये शिवलिंग पर दुर्वा अर्पित करें।
(10) आंकड़े के फूलों की माला शिव जी को अर्पित करने से सभी मनोकामनायें पूरी होती है।
(11) मंगल ग्रह के दोष से शांति के लिये चावल को पकाकर, उससे शिवलिंग का श्रृंगार करे। इससे मंगल ग्रह के सभी दोषों से शांति मिलती है।
(12) शिवलिंग पर अक्षत (अखंडित चावल) अर्पित करने से घर में लक्ष्मी जी का स्थाई निवास होता है।
(13) संतान सुख तथा संतान की रक्षा के लिये शिवलिंग पर धतुरा का फूल अर्पित करें।