शिवलिंग के विभिन्न प्रकार

√ पीपल की लकड़ी से बना शिवलिंग दरिद्रता का निवारण करता है ।
√ लहसुनिया से बना शिवलिंग दुश्मनों का नाश कर विजय दिलवाता है ।
√ सोने के बने शिवलिंग की पूजा करने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है ।
√ चांदी से बने शिवलिंग का पूजा करने से धन-धान्य की प्राप्ति होती है ।
√ स्फटिक के बने शिवलिंग की पूजा मनुष्य के सभी अभीष्ट कामनाओं को पूर्ण करता है ।
√ मोती के शिवलिंग की पूजा से सौभाग्य की वृद्धि होती है ।
√ कपूर से बने शिवलिंग की पूजा से अध्यात्मिकता में वृद्धि तथा मोक्ष की प्राप्ति करवाता है ।

√ दुर्वा को शिवलिंग के आकार में गूँथ कर पूजा करने से अकाल मृत्यु का भय टल जाता है ।
√ आंवले से बने शिवलिंग का रुद्राभिषेक कर मनुष्य को मुक्ति प्राप्त होती है ।
√ गुड़ से शिवलिंग बनाकर ,उसमें अन्न चिपकाकर , पूजा करने से कृषि उत्पादन में वृद्धि होती है ।
√ दही को कपड़े में बाँध पानी निचोड़ कर जो शिवलिंग बनता है, उसकी पूजा से से हर प्रकार के सुख तथा धन की प्राप्ति होती है ।
√ बाँस के अंकुर को शिवलिंग के आकार में काटकर पूजा करने से वंश –वृद्धि होती है ।
√ फल को शिवलिंग के रूप में पूजने से फल के उत्पादनमें वृद्धि होती है ।
√ जौ, गेहूं और चावल को समान मात्रा में मिलाकर आटा तैयार करें और उस आटे के मिश्रण से बने शिवलिंग की पूजा करने से परिवार में सुख-समृद्धि तथा संतान की प्राप्ति एवं रोगों से रक्षा होती है ।
√ फूलों से बने शिवलिंग की पूजा करने से भूमि-मकान की प्राप्ति होती है ।
√ मिश्री से बने शिवलिंग की पूजा से रोगों का नाश होता है ।