बजरंग बाण एवं हनुमान चालीसा का चमत्कार

आज हर व्यक्ति अपने जीवन मे सभी भौतिक सुख साधनो की प्राप्ति के लिये दौड भाग करते हुए किसी न किसी समस्या से ग्रस्त है। व्यक्ति उस समस्या से ग्रस्त होकर अपने जीवन को हताश और निराश समझने लगता है और उस समस्या से अति सरलता एवं सहजता से मुक्ति तो चाहता है पर होगा कैसे? उस की उचित जानकारी के अभाव में मुक्त हो नहीं पाते। व्यक्ति को अपने जीवन में आगे गतिशील होने के लिए मार्ग प्राप्त नहीं होता। एसे मे सभी प्रकार के दुख एवं कष्टों को दूर करने के लिये अचुक और सरल उपाय है बजरंग बाण और हनुमान चालीसा का पाठ ।

बजरंग बाण और हनुमान चालीसा ही क्यु ?

क्योकि वर्तमान युग में हनुमानजी, शिवजी के एक एसे अवतार है जो अति शीघ्र प्रसन्न होते है और अपने भक्तो के समस्त दुखो को हरने मे समर्थ है। श्री हनुमानजी का नाम स्मरण करने मात्र से ही भक्तो के सारे संकट दूर हो जाते हैं। क्योकि इनकी पूजा-अर्चना अति सरल है, इसी कारण श्री हनुमानजी जन साधारण मे अत्यंत लोकप्रिय है। । हनुमानजी को प्रसन्न करना अति सरल है।
बिना किसी विशेष पूजा अर्चना के भी यदि कोइ भक्त प्रतिदिन बजरंग बाण और हनुमान चालीसा का पाठ करता है तो उसे समस्त परेशानी से मुक्ति मिल जाती है।

उपयोगी जानकारी

बजरंग बाण और हनुमान चालीसा के नियमित पाठ से हनुमान जी की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो प्रस्तुत हैं कुछ उपयोगी जानकारी .
• नियमित रोज सुबह स्नान आदि से निवृत होकर स्वच्छ कपडे पहन कर ही पाठ प्रारम्भ करे।
• नियमित पाठ में शुद्धता एवं पवित्रता अनिवार्य है।
• हनुमान चालीसा और बजरंग बाण के पाठ करते समय धूप-दीप अवश्य लगाये इस्से चमत्कारी एवं शीघ्र प्रभाव प्राप्त होता है।
• दीप संभव न हो तो केवल धूप जलाकर ही पाठ करे।
• हनुमान चालीसा और बजरंग बाण के पाठ बिना धूप के प्रभाव हीन होता है।
• प्रसाद केवल शुद्ध घी का चढाए अन्यथा न चढाएं।
• नियमित पाठ पूर्ण आस्था, श्रद्धा और सेवा भाव से की जानी चाहिए। उसमे किसी भी तरह की संका या संदेह न रखे।
• १ से अधिक बार पाठ करने के उद्देश्य से जल्द से जल्द पाठ करने मे लोग गलत उच्चारण करते है। जो कि अनुचित है।
• यदि जीवन मे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और कोई उपाय नहीं सुझ रहा तो डरे नही नियमित पाठ करे आपकी सारी दुख-परेशानियां दूर हो जायेगीं अपनी आस्था व विश्वास बनाये रखे।

हनुमान चालीसा ⇒

बजरंग बाण ⇒

श्री हनुमत्-सहस्त्रनाम ⇒

प्रभु श्री राम के १०८ नाम ⇒

अथ तुलसीदास कृत रामचरितमानस सुन्दरकाण्ड ⇒

हनुमान जी के १००० नाम ⇒

हनुमान बाहुक ⇒

हनुमान साठिका ⇒

“हनुमान वडवानल स्तोत्र” ⇒

पंचमुखी हनुमान कवच ⇒

हनुमान जी की पंचोपचार पूजा विधि / संछिप्त विधि⇒

एकमुखी हनुमत्कवच ⇒

हनुमत बीसा ⇒