हलषष्ठी / हरछठ (तिनछठी) व्रत पूजन विधि- Hal shashti Pujan Vidhi
भोजन के लिये सामग्री:-
तालाब में उगा हुआ चावल (पसही/तिन्नी का चावल/पचहर चावल)
सब्जी (मुनगा,कद्दू, सेम, तोरई, करेला, मिर्च)
महुआ का सूखा फूल
सेंधा नमक
भैस का दूध,दही, घी
महुआ का पत्ता या महुआ के पत्ते से बना दोना भोजन करने के लिये
लकड़ी का चम्मच
भोजन के लिये हल से जुते हुये खेत का अनाज नहीं खाना चाहिये। इस व्रत में तालाबमें उगा हुआ चावल और बिना हल जुते हुये खेत का फल या साग-सब्जी हीं खाना चाहिये। महुआ के पत्ते पर भोजन करें। खाने के लिये लकड़ी का चम्मच उपयोग करें।