ऋषि पंचमी व्रत विधि एवं कथा | Rishi Panchami
भाद्र मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को ऋषिपंचमी व्रत किया जाता है। इस व्रत के करने से सभी पापों का नाश हो जाता है।
ऋषि पंचमी व्रत विधि:- Rishi Panchami Vrat Vidhi
भाद्र शुक्ल पंचमी को प्रात:काल उठकर नित्य कर्म से निवृत हो लें।
तिन्नी के चावल का हीं नैवेद्य लगायें। पूजन के बाद सभी भोजन सामग्री, घी तथा दक्षिणा ब्राह्मण को दान में दें। फिर विधिपूर्वक व्रत महात्म्य-कथा सुनकर ऋषियों की प्रदक्षिणा करे। केवल एक समय भोजन करके व्रत करना चाहिये। भोजन में तिन्नी का चावल उपयोग करें।